विज्ञापन

फर्राटेदार इंग्लिश बोल डिलीवरी बॉय ने की लड़कियों की खतरनाक नकल, हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- दुनिया का सबसे बेस्ट....

इस डिलीवरी बॉय ने लड़कियों के ऐसी नकल उतारी है कि देखने वाले हक्का-बक्का रह गए हैं.

फर्राटेदार इंग्लिश बोल डिलीवरी बॉय ने की लड़कियों की खतरनाक नकल, हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- दुनिया का सबसे बेस्ट....
फर्राटेदार इंग्लिश बोल डिलीवरी बॉय ने उतारी लड़कियों की खतरनाक नकल

Delivery Boy Viral Video: आपने ज्यादातर लड़कियों को सोशल मीडिया पर स्किन केयर रूटीन, ड्रेसिंग स्टाइल और डांस की रील शेयर करते हुए ही देखा होगा. लड़कियां इन रील्स पर लाखों-लाखों लाइक बटोरती हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर कई कंटेंट क्रिएटर ऐसे भी हैं, जो लड़कियों की नकल उतारते हैं. लड़की कैसे बोलती है, कैसे चलती है और कैसे स्कूटी चलाती है, ये सब बॉय कंटेंट क्रिएटर्स अपनी फनी रील में शेयर करते रहते हैं. अब एक डिलीवरी बॉय ने लड़कियों की ऐसी नकल की है कि कोई देखे तो हैरान ही हो जाए. साधारण दिखने वाला यह डिलीवरी बॉय इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहा है कि आपको यकीन भी नहीं होगा.

डिलीवरी बॉय ने उतारी लड़कियों की नकल (Delivery Boy Viral Video)

यह डिलीवरी बॉय अपने काम पर जाने के लिए तैयार हो रहा है. यह काम पर जाने के लिए लड़की के स्टाइल को कॉपी कर रहा है. दरअसल यह अपने वीडियो में बताने की कोशिश कर रहा है कि जब एक लड़की घर से बाहर कदम रखती है, तो कितने जतन करती है. सबसे पहले यह डिलीवरी बॉय कुछ खाता पीता है और फिर जिस कंपनी में काम करता है, उसकी ड्रेस पहनता है और छत पर खिली धूप में जाता है. यह लड़कियों की तरह धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाता है और इसके बाद होठों को भी प्रोटेक्ट करने के लिए भी लिप क्रीम अप्लाई करता है, फिर बॉडी परफ्यूम छिड़कता है, अपना बैग उठाकर लड़कियों के हाव-भाव में कहता है उम्मीद करता हूं कि आपको यह वीडियो बहुत पसंद आया होगा, तो जल्द मिलते हैं अगली वीडियो में, बाय'.

देखें Video:

डिलीवरी बॉय से इंप्रेस हुए यूजर्स (Delivery boy impresses Netizens)

डिलीवरी बॉय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई ने तो गर्दा उड़ा दिया'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलना कहां से सीखा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'दुनिया का सबसे बेस्ट डिलीवरी बॉय'. चौथा यूजर लिखता है, 'भाई इतनी अच्छी अंग्रेजी तो लड़कियां भी नहीं बोल पाती'. कई यूजर्स ने इस डिलीवरी बॉय के जेंडर पर भी सवाल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: