
Delhi Temperature: दिल्ली में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और शीत लहर के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. शीत लहर के कारण लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक ऑटो वाले का जुगाड़ काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, इस ऑटो वाले ने यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अपने ऑटो में प्लास्टिक के बबल रैप का इस्तेमाल किया है.
इस ऑटो वाले की GIF को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है. इसमें ऑटो वाला ऑटो चलाते हुए दिख रहा है और उसने अपनी सीट के पीछे के हिस्से पर बबल रैप लगा रखा है. इस GIF को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ''ऑटोवाले ने मेरा दिल जीत लिया. यह एक सिंपल तकनीक है लेकिन दिल्ली की सर्दी में यात्रियों को बचाने के लिए काफी असरदार है''.
Autowala won my heart! Simple technique but really effective to save the passenger from Dilli ki sardi! #jugaadzindabad #dillikisardi pic.twitter.com/dpemE09f0x
— Polychai (@Polychai1) December 23, 2019
इस GIF को 23 दिसंबर को शेयर किया गया था और इसके बाद से ही ट्विटर पर बहुत से लोग अलग अलग कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा, ''शीत लहर से बचने के लिए भारतीय जुगाड़''.
@anandmahindra, Indian jugaad against cold breeze in New Delhi.
— Guruprasad (@kulkarnigs) December 28, 2019
बता दें, सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन के औसत तापमान से चार डिग्री कम है और हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं