दिल्ली के अतिसंवेदनशील इलाके साउथ एवेन्यू में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 6 मई की सुबह एक शख्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचा. जाते ही उसने पाया कि एटीएम का बाहरी हिस्सा टूटा हुआ है. पुलिस तुरंत वहां पहुंची. सीसीटीवी फुटेज देखा तो वो भी हैरान रह गए. एटीएम तोड़ने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि बंदर था. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बुधवार की सुबह जब शख्स ने टूटा एटीएम देखा तो उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. वीवीआईपी इलाके के होने के चलते तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
जांच के दौरान उन्होंने आस-पास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस को जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो उसने एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया.
देखें Video:
@DCPNewDelhi @DelhiPolice@ndtvindia
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 6, 2020
दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके में बंदर ने तोड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम,एटीएम की सीसीटीवी फुटेज से पता चला,सुबह एक शख्स पैसे निकालने आया तो टूटा एटीएम देखकर पुलिस को कॉल किया,अब बाद में पता चला कि कारनामा बंदर का है pic.twitter.com/wCan6ynjk9
फुटेज में पता चला कि बंदर एटीएम के रूम में घुसा था. 5 मई की रात को बंदर कमरे में घुसा और उछल-कूद करने लगा, जिसके चलते एटीएम का बाहरी हिस्सा टूट गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं