एक पादरी का हिट गाने कुडुक्कू पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. यह गाना निविन पौली की मलयालम फिल्म लव एक्शन ड्रामा का है. इस साल ओणम के मौके पर इस गाने ने खूब धूम मचाई थी. मंगलवार को अभिनेता निविन पौली ने फादर मैथ्यू का इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में 2 और लोग भी फादर के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं.
नवीन पाउली ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फादर मैथ्यू किझाचकेचिरिया ने अपनी टीम के साथ इस गाने पर डांस किया. थैक्य यू.' 3 दिन पहले शेयर किये इस वीडियो को 2.6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. कमेंट्स में कई लोगों ने पादरी की तारीफ भी की है.
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए फादर मैथ्यू ने कहा, 'ये परफॉरमेंस पहले से सोचा हुआ नहीं था और मेरा प्रसिद्ध होने का कभी इरादा नहीं रहा.' उन्होंने कहा, 'मेरा प्रसिद्ध होने का इरादा नहीं था. पहले से परफॉरमेंस के बारे में कुछ तय नहीं किया था. मुझे यह भी नहीं पता था कि कोई मेरा वीडिया बना रहा है. मुझे इस बारे में तब पता लगा जब मुझे लोगों के फोन आना शुरू हो गया. बहुत लोगों ने कहा कि मैंने उन्हें निविन पौली की याद दिलाई.'
बता दें कि कुडुक्कू गाने को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक 6.7 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं