विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2013

दिल्ली मेट्रो ने 25 लाख यात्रियों को सवारी कराकर नया रिकॉर्ड बनाया

दिल्ली मेट्रो ने 25 लाख यात्रियों को सवारी कराकर नया रिकॉर्ड बनाया
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में गुरुवार को को 25 लाख से अधिक लोगों ने सफर किया। इसी के साथ दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सवारी के संबंध में एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने कहा, 8 अगस्त को 25,04,900 लोगों के मेट्रो से यात्रा करने के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने सर्वाधिक यात्रियों को यात्रा कराने का रिकॉर्ड बनाया।

इससे पहले 29 जुलाई को सर्वाधिक 24,25,897 यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की थी। सबसे अधिक 9,81,252 यात्रियों ने द्वारका सेक्टर-21 तथा नोएडा सिटी सेंटर-वैशाली के बीच यात्रा की। उसके बाद जहांगीरपुरी-हुडा सिंटी सेंटर मेट्रो मार्ग से 8,87,003 लोगों ने मेट्रो से सफर किया।

दयाल ने कहा, मेट्रो में अत्यधिक भीड़ से निबटने के लिए डीएमआरसी द्वारका सेक्टर-21-नोएडा सिटी सेंटर-वैशाली मार्ग पर इस माह के आखिर तक आठ डिब्बे वाली पहल मेट्रो ट्रेन सेवा भी शुरू कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली मेट्रो, मेट्रो का रिकॉर्ड, डीएमआरसी, Delhi Metro, Delhi Metro Record, DMRC