विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

'सुपरमैन' बनना चाह रहा था ये शख्स, बाइक पर लेटकर कुछ ऐसे चलाई बाइक और फिर...

24 साल के इस शख्स ने 'सुपरमैन' स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. ब्राजील के एक हाईवे पर ये शख्स बाइक दौड़ा रहा था. ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है.

'सुपरमैन' बनना चाह रहा था ये शख्स, बाइक पर लेटकर कुछ ऐसे चलाई बाइक और फिर...
24 साल के इस शख्स ने 'सुपरमैन' स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस शख्स ने 'सुपरमैन' स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी.
इस स्टंट को करने वाले को हिरासत में लिया है.
ड्राइविंग कर रहे इस शख्स के पास न लाइसेंस था और न रेजिस्ट्रेशन.
नई दिल्ली: अकसर फिल्मों में दिखाया जाता है कि एक्टर हिरोइन को इम्प्रैस करने के लिए बाइक पर स्टंट्स करता है या फिर विलेन को पड़कने के लिए स्टंट्स करते हुए बाइक दौड़ाता है. लेकिन ये सारे स्टंट्स एक्पर्ट्स की देख रेख में होते हैं. लेकिन रियल लाइफ में ऐसा हो तो हर कोई हैरान रह जाएग. ऐसा ही देखने को मिला ब्राजील में, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां सुपरमैन बनने के चक्कर में शख्स बाइक पर उलटा लेट गया और बाइक दौड़ाने लगा. आइए देखते हैं क्या है मामला...

पढ़ें- फिर सही साबित हुई धोनी की 'बाज की नजर', लोग बोले- दिल जीत लिया माही

बिना हाथ के दौड़ाई बाइक
24 साल के इस शख्स ने 'सुपरमैन' स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. ब्राजील के एक हाईवे पर ये शख्स बाइक दौड़ा रहा था. ये वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया गया है. जहां एक शख्स बिना हाथ के सुपरमैन की तरह लेटे हुए बाइक दौड़ा रहा है. 15 सेकंड तक ये शख्स बिना हाथ के ये स्टंट कर रहा था.

पढ़ें- ....जब विदेशी रेस्लर ने WWE के रिंग में किया भांगड़ा

नहीं था लाइसेंस
Globo की रिपोर्ट की मानें, तो इस स्टंट को करने वाले को हिरासत में लिया है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए भी उस पर जुर्माना लगाया है. बता दें, ड्राइविंग कर रहे इस शख्स के पास न लाइसेंस था और न रेजिस्ट्रेशन. उसकी गाड़ी में कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी. 

पढ़ें- VIDEO : तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आ गई यह महिला, मौत से इंच भर की दूरी का हैरान करने वाला नजारा

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: