विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

हवा में साइकिल चलाना कोई हवाई बात नहीं है...यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो

हवा में साइकिल चलाना कोई हवाई बात नहीं है...यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो
डैनी मैकआस्किल के वीडियो का एक स्क्रीन ग्रैब (सौजन्य @Gopro)
ग्रैन: राजधानी दिल्ली में सम-विषम फॉर्मूले के लागू होने की घोषणा के बाद से कई लोग सोच रहे होंगे कि काश वह अपनी कार सड़क पर न सही हवा में चला सकते। भले ही सुनने में यह बात महज़ कल्पना मात्र लगे लेकिन स्कॉटलैंड के एक शख्स ऐसे हैं जो अपनी साइकल सड़क पर नहीं, उसके थोड़ा ऊपर ही चला रहे हैं। डैनी मैकआस्किल नाम के इस युवक ने स्पेन के ग्रैन कानारिया द्वीप समूह को अपनी साइकिल से नापा, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। उन्होंने यह काम इस द्वीप की सड़कों पर नहीं बल्कि यहां बने घरों की छतों पर चलाई और जब इतने से पेट नहीं भरा तो छतों की बाउंडरी पर भी चलाई।
 
डैनी मैकआस्किल के वीडियो का एक स्क्रीन ग्रैब (सौजन्य @Gopro)

वैसे डैनी के लिए साइकिल के ज़रिए किसी शहर को नापना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी वह स्कॉटलैंड के कुइलिन पहाड़ी इलाके को साइकल से नाप चुके हैं लेकिन इस बार तो एक छत से दूसरी छत पर जिस तरह उन्होंने साइकिल से छलांगे मारी है, उसे देखकर आपकी दिल की धड़कनें ज़रूर बढ़ जाएंगी। डैनी के तैयार किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पतली पतली दिवारों पर ग्रैन बड़ी आसानी से साइकिल चला रहे हैं और किसी वीडियो गेम की तरह जब आपको लगने लगे कि अब खेल हाथ से गया, उसी वक्त ग्रैन बड़े मज़े में दूसरी छत पर पहुंचते दिखाई देते हैं।
 
डैनी मैकआस्किल के वीडियो का एक स्क्रीन ग्रैब (सौजन्य @Gopro)

दिलचस्प बात यह है कि डैनी के इस नायाब काम के लिए द्वीप के लोगों ने अपने घर की छतों को खोल दिया था जिसके बारे में उन्होंने अपने वीडियो में ज़िक्र भी किया है। तो बिना देर किए आप भी देखिए इस वीडियो को 14 दिन के अंदर एक करोड़ से भी ज्यादा बार देख लिया गया है। (यूट्यूब वीडियो सौजन्य : GoPro)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कॉटलैंड, ग्रैन कानारिया, डैनी मैकआस्किल, साइक्लिंग, सम विषम, Scotland, Gran Canaria, Danny Macaskill, Cycling, Odd Even
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com