विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

शादी में डांस करते-करते जमीन में समा गए मेहमान! वायरल हुआ चौंकाने वाला VIDEO

Funny Wedding Video: शादी समारोह में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनके सामने आए वीडियोज लोगों के होश उड़ा देती हैं, जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में शादी फंक्शन के दौरान स्टेज पर डांस कर रहे कई मेहमान अचानक देखते ही देखते एक हादसे के शिकार हो जाते हैं, जिसे देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी.

शादी में डांस करते-करते जमीन में समा गए मेहमान! वायरल हुआ चौंकाने वाला VIDEO

Wedding Funny Incidents: शादी फंक्शन हो या कोई और पार्टी बिना डांस के तड़के के सब कुछ फीका-फीका सा लगता है. इसी तरह बारात के नागिन डांस से लेकर दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री वाले डांस तक, हर वो खूबसूरत लम्हा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है, लेकिन कई बार शादी समारोह के बीच कुछ ऐसी घटनाएं भी घट जाती है, जो इन खूबसूरतों पलों पर ग्रहण लगा देती है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें शादी समारोह से जुड़ी चौंका देने वाली वारदातें लोगों के होश उड़ा देती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी. 

वीडियो में शादी फंक्शन के दौरान स्टेज पर डांस कर रहे कई मेहमान अचानक देखते ही देखते एक हादसे के शिकार हो जाते हैं, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि, कई लोग बड़ी संख्या में डांस फ्लोर पर जमकर धूम-धड़ाका कर रहे होते हैं. इसी बीच डीजे फ्लोर पर दो-चार नहीं, बल्कि दर्जनों लोग छलते-कूदते हुए एक साथ ताल से ताल मिलाते नजर आते हैं, लेकिन तभी जमीन धस जाती है और एक साथ कई लोग अंदर समा जाते हैं. डांस फ्लोर पर ठुमके लगा रहे लोगों को इस बात की भनक भी न थी कि, उनके साथ अगले कुछ ही सेकेंड में क्या बड़ी अनहोनी होने वाली है. 

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को oops_sorry30 नाम के अकाउंट से इसी साल चार जून को शेयर किया गया था. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा और शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि वीडियो देख चुके भौच्चके हुए यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस घटना में बस यह गनीमत रही कि जमीन धंसने के बाद कुछ ही फीट नीचे गिरे लोगों को मामूली चोटें आईं, लेकिन यह नजारा वाकई डरा देने वाला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Floor Collapsed Indian Wedding, डांस करते हुए टूटा स्टेज, Dance Floor Collapsed, Swedding Funny Incidents, Wedding Incidents, Wedding Dance Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com