सोशल मीडिया (Social Media) पर आपने पिता और बेटे (Father-Son) के मजेदार वीडियो (Funny Video) देखे होंगे. इस बार पिता और बेटे का ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स अपने बच्चे को गोल्फ (Dad Trying To Teach Son Golf) खेलना सिखा रहा था. बच्चे से शॉट नहीं लगा तो उसने गजब का रिएक्शन दिया. एक्टर सुमित व्यास (Summet Vyas) ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.
वीडियो शेयर करते हुए सुमित व्यास ने कैप्शन में लिखा, 'भविष्य वर्तमान की तुलना में कठिन दिखता है.' वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता बच्चे को गोल्फ सिखाने की कोशिश करता है. वो बेटे को राइट स्टांस पर खड़ा करता है और बॉल को हिट कराने की कोशिश करता है. बच्चा दो बार मारने की कोशिश करता है. लेकिन बॉल स्टिक से हिट नहीं होती. फिर वो हाथ से बॉल को स्ट्राइक करने की कोशिश करता है, वो फिर असफल हो जाता है. फिर वो गुस्से में बॉल को दूर फेंक देता है. ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 2 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'यह फुटबॉल, क्रिकेट और गोल्फ एक साथ खेल रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस बच्चे को फुटबॉल में हाथ अजमाना चाहिए.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे बच्चे का एटिट्यूड बहुत पसंद आया... घी अगर सीधी उंगली से न निकले, तो उंगली टेढ़ी कर दो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं