विज्ञापन

मां गा रही थी गाना, छोटी बच्ची ने करा दिया चुप, फिर खुद गाने लगी लता मंगेशकर का सॉन्ग, Video दिल जीत लेगा

वीडियो में दिख रही महिला गीता भारद्वाज हैं, जो लोकगायिका है और इंडियन आइडल की कंटेस्टंट भी रह चुकी हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मां गा रही थी गाना, छोटी बच्ची ने करा दिया चुप, फिर खुद गाने लगी लता मंगेशकर का सॉन्ग, Video दिल जीत लेगा
मां गा रही थी गाना, छोटी बच्ची ने करा दिया चुप

बच्चो को माता-पिता की परछाई कहा जाता है, क्यूंकि वो बिलकुल अपने माता पिता पर जाते है, उनके सारे गुड़ बच्चो में साफ़-साफ़ झलकते है अब चाहे वो एक्टिंग हो, खाना बनाना हो, या फिर गायकी हो, बच्चों के अंदर वो टैलेंट प्राकृतिक होता है, ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक महिला गाना गा रही होती है और उनकी बेटी उन्हें चुप कर खुद गाना गाने लगती है.

वीडियो में दिख रही महिला गीता भारद्वाज हैं, जो लोकगायिका है और इंडियन आइडल की कंटेस्टंट भी रह चुकी हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जहां वो अपनी बेटी के साथ लता मंगेशकर का मशहूर 'तुमसे मिलकर' गाना गा रही होती है तभी उनकी बेटी उन्हें "चुप करो माँ मैं गाती हूं" बोलकर खुद गाना गाना शुरू करती है, जब वो बीच में गाने की लाइनें भूल जाती हैं और उसकी मां मदद करने की कोशिश करती है तब भी वो उन्हें चुप कराती है और अपना गाना जारी रखती है.

देखें Video:

इस वीडियो को लोगों ने इंटरनेट पर बहुत पसंद किया, खासकर छोटी बच्ची का अपनी मां को चुप कराकर गाना गाने का अंदाज़ ने लाखो लोगों का दिल जीता, इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके है और 1 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके है, लोगों ने इस वीडियो पर काफी कमैंट्स भी किए जिसमें उन्होंने लिखा की लड़की बिलकुल अपनी माँ के नक़्शे कदम पर चल रही हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com