विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

आमच्या पप्पानी गणपति आनला गाने को अपनी तोतली भाषा में गाकर बच्चे ने जीता नेटिजन्स का दिल

इन दिनों एक नन्हें से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने ही अंदाज में इस गाने को गाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी.

आमच्या पप्पानी गणपति आनला गाने को अपनी तोतली भाषा में गाकर बच्चे ने जीता नेटिजन्स का दिल
क्यूट से बच्चे का ये गाना नेटिजन्स को कर रहा इंप्रेस.

बीते दिनों गणेश उत्सव में एक गाना हर जगह सुनाई दिया ‘आमच्या पप्पानी गणपति आनला'. भगवान श्रीगणेश पर आधारित इस गीत को दो नन्हें सिंगर्स ने मिलकर गाया और ये यूट्यूब पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इन दिनों एक नन्हें से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने ही अंदाज में इस गाने को गाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी.

यहां देखें वीडियो

Marathi epic jokes नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक नन्हा सा बच्चा बड़े ही क्यूट अंदाज में ‘आमच्या पप्पानी गणपति आनला' (Amchya Papani Ganpati Anala) गाना गाता नजर आ रहा है. अपनी तोतली सी भाषा में वह इस गाने को गाता है और इस दौरान उसके चेहरे पर हंसी बनी रहती है. बच्चे की स्माइल बेहद प्यारी नजर आती है. उसके सामने के टूटे हुए दांतों से फूट कर निकलती मासूम सी हंसी ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है.

बच्चे ने जीत लिया नेटिजन्स का दिल

वीडियो पर 3 लाख 17 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है गणपति बप्पा के चूहे ने उसके सारे दांत खा लिए हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बहुत ही प्यारा है ये.' तीसरे ने लिखा, 'वाह से मेरे बूची सिंगर.' एक अन्य ने लिखा, 'बहुतों ने यह गाना गाया है, लेकिन मुझे इस बच्चे का हावभाव बहुत पसंद है.. जैसे हंसते हुए गाता है, ये कितना प्यारा लग रहा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कुत्ता बना दूल्हा, दुल्हन को डॉली में बैठाकर हुआ फरार, फोटोशूट देख लोग बोले- कलयुग है भाई
आमच्या पप्पानी गणपति आनला गाने को अपनी तोतली भाषा में गाकर बच्चे ने जीता नेटिजन्स का दिल
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com