दुनिया में कोई भी टी20 टूर्नामेंट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) Indian Premier League (IPL) के उत्साह से मेल नहीं खाता. लीग के इर्द-गिर्द बेजोड़ धूमधाम हर खेल को यादगार बना देती है. ज्यादातर की निगाहें दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर टिकी होती हैं. लेकिन इस बार हमारे पास आपके लिए इससे हटकर कुछ और भी है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) Chennai Super Kings और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) Royal Challengers Bangalore के बीच शुक्रवार के मैच में शामिल हुए एक फैन ने शो में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वो मैच के दौरान अपने प्लेकार्ड की वजह से इंटरनेट पर छाया रहा. सीएसके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा अपलोड की गई एक तस्वीर में आरसीबी की जर्सी पहने हुए व्यक्ति को दिखाया गया है. हालांकि उनके प्लेकार्ड में लिखा था, ''मेरी पत्नी ने मुझे अपनी सीएसके जर्सी पहनने की इजाजत नहीं दी.''
इस मजेदार बैनर पर प्रतिक्रिया देते हुए, सीएसके ने लिखा, "प्यार कलर ब्लाइंड होता है." इस पोस्ट को ट्विटर पर अबतक 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Love is colour blind ❤️💛#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/C7oMPEJjfI
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) September 25, 2021
आइए देखें कि कैसे फैंस ने फोटो के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने कमेंट में हंसी के इमोजी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, 'येलोव फैन आरसीबी की जर्सी में नजर आया.
Yellove fan spotted 😂 in rcb jersey 😂
— Shruthi (@Shruthi738) September 25, 2021
None can match the way you connect with fans :-) Proud of you Leo #CSK
— Kovai Hari (@Cloud99V) September 25, 2021
Tell her that jersey need not be changed every season if it is CSK
— ComedianRemmy (@ComedianRemmy) September 25, 2021
#WhistlePodu CSK is in the hearts and not just jersey 💛 #CSKvKKR
— Brajesh (@Breezesh1218) September 26, 2021
शुक्रवार के मैच के लिए, एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से खेल जीता. फिलहाल, सीएसके 16 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं