शेर है, लेकिन 'शेरदिल' और 'बहादुर' नहीं : जब बुलबुले से डर गया जंगल का राजा

शेर है, लेकिन 'शेरदिल' और 'बहादुर' नहीं : जब बुलबुले से डर गया जंगल का राजा

इंग्लैंड के ब्रॉक्सबर्न स्थित पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ पार्क में रहने वाला सफेद शेर 'मोटो' हाल ही में 10 साल का हुआ है...

नई दिल्ली:

आमतौर पर साहसी, बहादुर लोगों को 'शेरदिल' कहा जाता रहा है, लेकिन हमें लगता है, ब्रिटेन के चिड़ियाघर में रहने वाले इस शेर की 'बहादुरी' को देखने के बाद किसी को भी 'शेरदिल' कहने से पहले सोचना पड़ेगा...

जी हां, इंग्लैंड के ब्रॉक्सबर्न स्थित पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ पार्क में रहने वाले इस सफेद शेर 'मोटो' के 10वें जन्मदिन पर चिड़ियाघर प्रशासन ने ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसमें यह शेर साबुन के एक बुलबुले से बुरी तरह डरते हुए दिखा... पैराडाइज़ वाइल्डलाइफ पार्क में इस शेर के रखवालों ने वीडियो के साथ 'अच्छे पलों में से नहीं' लिखा भी है...

चिड़ियाघर के रखवाले टोनी द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 'मोटो' अपने पिंजरे में उड़कर आते एक बुलबुले को बेहद गौर से देख रहा है... देखते ही देखते बुलबुला ज़मीन से टकराकर फूट जाता है, और ऐसा होते ही शेर बेतरह घबरा जाता है, और उछलकर पीछे हट जाता है...

फेसबुक पर यह वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com