विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

खूबसूरत कपल सेल्फी का ‘डरावना चेहरा’ देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए...

खूबसूरत कपल सेल्फी का ‘डरावना चेहरा’ देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए...
मीडिया पर आजकल एक सेल्फी वायरल हो गई है. सेल्फी एक कपल की है. एंडी नाम के एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक रूम में क्लिक की अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर क्या की लोग उसे हजम नहीं कर पा रहे. कोई पूछ रहा है कि ‘आखिर ये है क्या ’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये बेहद डरावनी है’... एंडी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा "I love my girlfriend even if she's a Gemini".

इसकी वजह है कि सोशल मीडिया के बाशिंदों ने इस सेल्फी में कुछ ऐसा देख लिया है, जिस पर यकीन कर पाना संभव नहीं... इस सेल्फी को एक बार देखकर उसमें एक कपल का प्यार दिखता है, लेकिन जैसे ही उसे गौर से देखेंगे, तो यह रोंगटे खड़े कर देगी. 

---------------------------------------
भाभी जी के डांस से कैसे बदला माहौल, ये वायरल वीडियो देखना तो बनता है...
आखिर क्यों वायरल हुआ इस मां का सुझाव- 'बच्चों को ज्या‍दा होमवर्क न कराएं'...
वीरेंद्र सहवाग की ट्वीट की गई इन तस्वीरों को देख फख्र से चौड़ा हो जाएगा सीना
#मेरा_ट्विटर_पासवर्ड: क्या आपने बताया अपना पासवर्ड...
---------------------------------------

जी हां, जिन लोगों ने इस तस्वीरे को ध्यान से देखा उन सबके होश उड़ गए. फिर क्या था आने लगे अलग अलग रिएक्शन... 

पहले एक नजर इस सेल्फी पर -
 
क्या आपने नोटिस की वह चीज, जिसे सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा है... जी हां, इस सेल्फी में पीछे लगा शीशा और उसमें लड़की का चेहरा... यही है वह अजीब चीज जो सबका ध्‍यान खींच रही है अब देखते हैं इस सेल्फी पर ट्विटर पर क्या हलचल हो रही है... 








NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com