दिल्ली मेट्रो से कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जब मेट्रो के कोचों में कपल्स पब्लिकली आपत्तिजनक स्थिति में दिखे. कुछ ऐसा ही वीडियो अब बेंगलुरू से भी सामने आया है. यहां मेट्रो में अंतरंग होते जोड़े का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. एक यूजर ने एक्स पर एक क्लिप शेयर की जिसमें एक युवा जोड़े को चलती मेट्रो ट्रेन के दरवाजों के पास एक दूसरे के बेहद करीब आते देखा गया. वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने दावा किया कि कपल एक-दूसरे को किस भी रहे थे, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की मांग की.
वीडियो के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा, ''अरे @OfficialBMRCL @NammaMetro_@BlrCityPolice, नम्मा मेट्रो में क्या हो रहा है, धीरे-धीरे बेंगलुरु मेट्रो दिल्ली मेट्रो में तब्दील हो रही है. उन पर कुछ कार्रवाई करें. लड़की लड़के को किस कर रही थी और बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और बेंगलुरु पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करे.''
यहां वीडियो है:
Hey @OfficialBMRCL @NammaMetro_ @BlrCityPolice
— KPSB 52 (@Sam459om) May 5, 2024
what happening in Namma metro
slowly Bangalore metro are turning into Delhi metro
Take some action on them
The girl was literally kissing the boy pic.twitter.com/p3pdi2vM7I
बेंगलुरु पुलिस ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और शिकायत पर ध्यान दिया. उन्होंने लिखा, ''नोट, कृपया डीएम के जरिए से अपना कांटेक्ट नंबर दें.''
इस बीच, यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जहां कुछ यूजर्स ने नाराजगी व्यक्त की और सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा और सम्मान बनाए रखने की जरूरत बताई, वहीं अन्य ने जोड़े की सहमति के बिना वीडियो बनाने पर सवाल उठाया.
एक यूजर ने लिखा, ''सुरक्षा और अधिकारियों को ऐसे जोड़ों या जो भी हों, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.'' दूसरे ने लिखा, ''अपने काम से काम रखो और बिना अनुमति के फिल्म न बनाएं. अगर आप लोगों को खुश नहीं देखना चाहते तो अपनी आंखें बंद कर लें.'' एक तीसरे ने कमेंट किया, ''मुझे कोई किस नहीं दिख रहा, सिर्फ गले लगाया है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है. मूल सवाल यह है कि गलत क्या माना जाए? सार्वजनिक रूप से गले मिलना? गालों या होंठों पर थोड़ा चुम्बन? होठों पर पूरा नॉनस्टॉप चुंबन? पीडीए का कौन सा स्तर अश्लील माना जाता है?'' चौथे ने लिखा, ''युवा जोड़े के सार्वजनिक रूप से पर्सनल होने में कुछ भी गलत नहीं है.''
ये Video भी देखें: भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे बच्चे कर रहे पढ़ाई, कौन जिम्मेदार?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं