कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. सरकार ने भी लोगों से नियमों को सख्ती से पालन करने की अपील की है. इंटरनेट पर भी कई सेलेब्स मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कह रहे हैं. मजेदार वीडियो के साथ-साथ लोग नियमों का पालन करने को कह रहे हैं. हाल ही में कोरोनावायरस बनकर शख्स डांस करता दिख रहा है. अब एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां सड़कों पर हाथ में तलवार लेकर कोरोनावायरस को चलता (Coronavirus Walking In The Street With Sword) देखा गया. देखकर बच्चे डर गए और घर भाग निकले.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर मुंह में कोरोनावायरस का मास्क पहनकर शख्स घूमता दिख रहा है. वो खुद को कोरोनावायरस बता रहा है. उसकी हंसी को सुनकर बाहर घूम रहे बच्चे डर गए और घर भाग निकले. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कोरोना आया रे. 2 गज दूरी है जरूरी. बच्चों की खोज.'
देखें Video:
#Corona aaya re.....
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 26, 2021
2 Gaj doori, hai zaroori.....
These kids discovered a #deadly_mutation #IndianVersion@hvgoenka @Cryptic_Miind @TheDeshBhakt @kunalkamra88 @GurpreetGhuggi @ReallySwara @OmarAbdullah @ipskabra @NewsNationTV @SudarshanNewsTV pic.twitter.com/5AccTjckdZ
इस वीडियो को उन्होंने 26 अप्रैल को शेयर किया था, जिसके अब तक 400 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां लोगों ने शख्स को कोरोनावायरस बनाकर डांस कराया था. लोगों ने उसको रस्सी से बांधा था और डांस कराते हुए उस पर सैनेटाइजर छिड़का था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं