
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. पुलिस भी लोगों को नियमों का पालन कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पुलिस ऑफिसर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को घर पर रहने की अपील कर रहे हैं, जिससे मामलों को कम किया जा सके. आईपीएस ऑफिसर ध्रुमन निम्बले (IPS Officer Dhruman Nimbale) ने एक पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लॉकडाउन में घर पर बोर हो रहे लोगों को कड़वा सच बता रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी कहता है, 'घर पर बोर रहे हो, तो अस्पताल में बैठे-बैठे और भी ज्यादा बोर होगे. दीवार पर जब फोटो टंगेगी, तो उसमें तो हिले भी नहीं जाएगा.' इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया गया था. आईपीएस ऑफिसर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मजेदार रिएक्शन दिया है.
उन्होंने लिखा, 'कठोर... कड़वा ... मजेदार ...लेकिन यह सत्य है. अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें. घर पर रहें. सुरक्षित रहें.'
देखें Video:
Harsh... Bitter... Funny...
— Dhruman H. Nimbale, IPS (@dhruman39) May 9, 2021
But it's #Truth !!
Ensure safety of yourself and your family!
Stay home..Stay safe!#COVIDSecondWaveInIndia #COVIDEmergencyIndia #lockdown2021 pic.twitter.com/rhjiiMMT9O
इस वीडियो को उन्होंने 9 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Hahahah...hah..hahah
— एक भारतीय । (@devgan_ak) May 9, 2021
Eye opening !!!
बहुत बढिया संदेश।
— प्रवीन कुमार ठाकुर (@m1aK9BBuDiIdl7Y) May 9, 2021
— Ravleen kaur (@KaurRavleen12) May 9, 2021
— shivani vashistha (@Shivani_Mzn) May 9, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं