कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सभी घरों में लॉकडाउन (Lockdown) हैं. स्कूल, दफ्तर और लगभग हर चीज ऑनलाइन कर दी गई हैं. हम में से कई चाहते हैं कि चीजें वापस सामान्य हो जाएं, लेकिन कुछ को घर पर समय बिताने का विचार पसंद है. हम बात कर रहे हैं बच्चों की. एक बच्चा स्कूल के फिर खुलने (School Opening) के विचार से फूट-फूटकर रोने (kid Cry) लगा. इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
वीडियो को ट्विटर पर पूर्व वित्त सचिव, अरविंद मायाराम ने पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'अब क्या करें...' यह एक बच्चे को फिर से खुलने वाले स्कूलों के विचार से भयभीत दिखाता है कि वह फूट फूट कर रोता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चे से कहती है, 'चलो, अब हाथ उठाओ दुआ के लिए.' बच्चा जैसे ही दुआ के लिए हाथ उठाता है तो मां कहती है, 'चलो बोलो, अल्लाह... मैं दुआ करता हूं कि 15 तारीख से स्कूल खुल जाएं.' इतना सुनते ही बच्चा फूट-फूटकर रोने लगता है. आस-पास बैठे लोग उसको देखकर हंस पड़ते हैं. इंटरनेट पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें Video:
Ab kya karen!! pic.twitter.com/qpws0sxrR7
— Dr Arvind Mayaram اروند مایارام अरविंद मायाराम (@MayaramArvind) August 10, 2020
अरविंद मायाराम ने इस वीडियो को 10 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा कमेंट और रि-ट्वीट हो चुके हैं.
Yad karna sir. Sometimes, we were also in the same predicament during our innocent cute childhood days.
— shan (@thikalbrad) August 10, 2020
soo cutee #kids
— Rachit Mathur (@rachitmathur) August 11, 2020
— Sahal Patel (@SahalPa81230688) August 11, 2020
He believes in God
— Archak (@sunilarchak) August 11, 2020
Bechara fasgaya .
— Sufian Choudhury (@SufianChoudhur7) August 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं