कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लोग इसके संक्रमण बचने के लिए साफ-सफाई का पहले से कहीं ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. इसके लिए बड़ी मात्रा में हैंड वॉश और टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं. बड़ी मात्रा में टॉयलेट पेपर और हैंड वॉश खरीदे जाने के कारण बाजार में इनकी किल्लत हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में तो टॉयलेट पेपर की कमी का मामला लड़ाई-झगड़े तक पहुंच गया है. टॉयलेट पेपर को लेकर हुए झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मॉल की एक दुकान में तीन महिलाओं को टॉयलेट पेपर को लेकर आपस में झगड़ते हुए नजर आ रही हैं. झगड़े की शिकायत मिलने पर पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है.
बता दें, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की दहशत इतनी है कि लोग जरूरत से ज्यादा टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं, जिसके चलते मार्केट में टॉयलेट पेपर की कमी हो गई है. इसके बाद सरकार ने प्रति व्यक्ति एक पैकेट से ज्यादा खरीदने पर पाबंदी लगा दी है. इसी बीच यह खबर आई है. झगड़ने के बारे में न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि 23 और 60 वर्ष की आयु वाली दो महिलाओं को 'एक सुपरमार्केट में झगड़ने के आरोप' में अदालत में पेश होने के नोटिस जारी किए गए थे. दोनों महिलाओं को 28 अप्रैल को एक स्थानीय अदालत में पेश होने के निर्देश जारी किए गए हैं.
3 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि, भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हुई
All because of toilet paper pic.twitter.com/XGtLeXrKJ5
— Bold_Westie (@_West_Sydney_) March 6, 2020
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 70 से ऊपर है. देश में बढ़ती संक्रमित लोगों की संख्या के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है. लोग बड़ी तादाद में टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं. टॉयलेट पेपर की तंगी की वास्तविकता उस वक्त सामने आई जब एक मॉल में तीन महिलाएं टॉयलेट पेपर के लिए आपस में झगड़ने लगीं. घटना के वायरल वीडियो में महिलाओं को एक-दूसरे के ऊपर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. महिलाओं का झगड़ा एक ट्रॉली को लेकर हुआ, जो टॉयलेट पेपर से भरी हुई थी.
राजस्थान में इतालवी जोड़े को छोड़कर सभी संदिग्धों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई
वीडियो में एक महिला टॉयलेट पेपर से भरी ट्रॉली लेकर खड़ी हुई है तभी उसके पास दूसरे महिला पहुंचती है और वह एक पैकेट देने के लिए कहती है. लेकिन ट्रॉली वाली महिला पैकेट देने से इंकार कर देती है. दूसरी महिला कहती है, 'मुझे सिर्फ एक पैकेट चाहिए.' ट्रॉली वाली महिला कहती है, 'नहीं, एक भी नहीं.' इसके बाद उनमें झगड़ा हो जाता है. झगड़े को बढ़ता देख मॉल के कर्मचारी मामले में हस्तक्षेप करते हैं और किसी तरह महिलाओं को शांत करने की कोशिश करते हैं. बाद में पुलिस को बुला लिया जाता है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं