विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

लोकसभा में कांग्रेस ने कहा, पीएम कहां गए, बीजेपी ने पूछा, राहुल कहां गए

लोकसभा में कांग्रेस ने कहा, पीएम कहां गए, बीजेपी ने पूछा, राहुल कहां गए
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

लोकसभा में आज कांग्रेस के सदस्यों द्वारा यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां गए, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पलट कर उनसे सवाल किया किया कि राहुल गांधी कहां गए?

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विश्व हिन्दू परिषद के एक बयान के विरोध में कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर 'लोकतंत्र पर हमला, नहीं चलेगा', 'धर्म की राजनीति नहीं चलेगी', 'प्रधानमंत्री कहां गए' आदि नारे लगा रहे थे।

इस पर अनुराग सिंह ठाकुर के साथ बीजेपी के कुछ सदस्यों को जवाब में यह कहते सुना गया कि आपके नेता (राहुल) कहां गए। कुछ देर बार बीजेपी के रमेश विधुड़ी ने कहा कि सदन के एक सम्मानित नेता पिछले कुछ दिनों से कहां हैं, किसी को पता नहीं है। वह कहां गए हैं?

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर हैं, लेकिन वह कहां हैं, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है और अटकलों का बाजार गर्म है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी छुट्टी पर, लोकसभा, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Rahul Gandhi On Leave, Lok Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com