नई दिल्ली:
कांग्रेस के विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक संवाददाता सम्मेलन में बाधा डालते हुए बटला हाउस मुठभेड़ मामले की जांच की मांग की।
ओखला क्षेत्र से विधायक आसिफ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने का वादा किया था और अब इस बात से इनकार कर रहे हैं।
विधायक ने कहा, उन्होंने (केजरीवाल ने) ओखला के लोगों से वादा किया था कि वह बटला हाउस मुठभेड़ मामले की जांच करांएगे और यहां तक की वादे के पर्चे भी बंटवाएं थे और अब वह अब अपने वादे से पीछे हट रहे हैं। आसिफ ने भड़कते हुए कहा कि वह केजरीवाल सरकार के खिलाफ वोट करेंगे, भले ही कांग्रेस उन्हें पार्टी से निकाल दे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं