
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने महिला ऑटो में की यात्रा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकारी काफिला छोड़कर ऑटो में जाकर बैठ गए सीएम रमन सिंह
ऑटो की चालक महिला ड्राइवर थी, किराए के रूप में सीएम ने दिए 500 रुपए
महिला ऑटो में यात्रा की तस्वीरें सीएम ने सोशल मीडिया पर की साझा
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पिंक ऑटो का चलन भारत कई शहरों में शुरू हो चुका है. पिंक ऑटो को महिलाएं ही ड्राइव करती हैं और इनपर महिलाएं ही सफर करती हैं.
Ambikapur's Geeta is not just driving pink autos but also women empowerment for the entire state! Felt proud riding with her #LokSuraj pic.twitter.com/NSbscWcal5
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 7, 2017
ठीक एक दिन पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह एक महिला मजदूर के घर पहुंचे थे. उस गरीब महिला ने सीएम रमन सिंह को चावल और आम की चटनी खिलाई थी. खाना खाकर खुश हुए सीएम ने महिला से पूछा, 'आपको क्या चाहिए?' इस महिला ने कुआं बनाने की मांग की. सीएम ने नरेगा के तहत तुरंत कुआं बनाने की मंजूरी दी थी.
आम लोगों से मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस तरह के मेल-जोल बढ़ाने के तरीके की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है. हालांकि कुछ लोग इसे बस दिखावा बता रहे हैं.
मालूम हो रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बीजेपी तीन बार से सत्ता में आ रही है. गरीबों को सस्ते चावल मुहैया कराने के चलते छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में रमन सिंह चाउर वाले बाबा भी कहलाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं