
कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. इसके अलावा, सभी गैर-जरूरी चीजों की आपूर्ति भी बंद है, इस दौरान, सोशल मीडिया पर लोग कई फनी वीडियो और इन पलों की झलक साझा कर रहे हैं. इसी तरह की एक झलक लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी ट्विटर पर साझा की है. चिराग पासवान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की दाढ़ी ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "मुश्किल समय, लेकिन देखिए लॉकडाउन का एक शानदार पहलू भी है. कभी नहीं पता था कि ये कौशल (स्किल) भी हैं! कोरोनावायरस से लड़ें और सुंदर लम्हें भी संजोये!
Tough times but see #lockdown also has a brighter sides. Never knew had these skills too !
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) April 12, 2020
Let's fight #Corona19 and create beautiful memories too ! #StayHomeStaySafe ???? pic.twitter.com/j8IPHxB1Sa
बता दें कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरा देश में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस खतरनाक वायरस पर काबू पाया जा सके. पीएम मोदी ने इस दौरान, लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. यहा तक कि लॉकडाउन (Lockdown) के चलते केंद्र सरकार के अधिकांश मंत्री भी घर से काम कर रहे हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ की ओर से केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में जाना शुरू कर दें. सभी मंत्री दफ्तरों से काम करेंगे. दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या रविवार को 273 हो गई और कोविड-19 मरीजों की संख्या 8,356 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब भी 7,367 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 715 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम से करीब 34 और लोगों की मौत हुई. अब तक सबसे ज्यादा 127 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं