विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

चिराग ने तेजस्वी को दी बधाई लेकिन सहयोगी से सावधान रहने की दी हिदायत  

लोजपा के युवा नेता चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को ट्वीट कर बधाई दी है. लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा कि उनके नए सहयोगी ने बिहार के लोगों की उम्मीद पूरी नहीं की है.

चिराग ने तेजस्वी को दी बधाई लेकिन सहयोगी से सावधान रहने की दी हिदायत  
चिराग पासवान ने ट्वीट कर तेजस्वी को दी बधाई.
नई दिल्ली:

बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही नए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को काफी बधाईयां मिल रही है. इन्ही बधाइयों की श्रृंखला में चिराग पासवान के बधाई संदेश की भी चर्चा हो रही है. चिराग पासवान ने ये बधाई ट्वीट के जरिए भेजी है. इस संदेश में शुभकामना भी है और आलोचना भी. लोजपा नेता चिराग पासवान ने जहां एक तरफ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपनी शुभकामना भेजी है वहीं उन्होंने नीतीश कुमार का बिना नाम लिए उनकी आलोचना भी की है.

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में कहा,” बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव जी आप को ढेरों शुभकामनाएं. बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है. आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है. आप को एक बार पुनः बधाई.” 

दूसरी तरफ चिराग पासवान के चाचा और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इस सत्ता परिवर्तन को सही नहीं ठहराया. उन्होंने कहा,”कल जो भी हुआ वह सही नहीं हुआ. ये बिहार के हित के लिए सही नहीं हुआ. 2020 में जब चुनाव हुए और 43 विधायक उनके दल के चुन कर आए थे इसके बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया. नीतीश जी ऐसा कुछ कर सकते हैं हमें इसकी खबर नहीं थी.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com