विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

तीखा खाने के बाद महिला को आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश

डॉक्टरों ने बताया कि 5 फीट 6 इंच लंबी इस चीनी महिला का वजन काफी कम होने के कारण उसकी पसलियों को खांसते वक्त मांसपेशियों से सपोर्ट नहीं मिला और वह टूट गईं.

तीखा खाने के बाद महिला को आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश
तीखा खाने के बाद महिला को आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां

चीन के शंघाई की एक घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. जिसमें तीखा खाना खाने के बाद खांसने पर एक महिला की 4 पसलियां टूट गईं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हुआंग नाम की महिला को लगातार खांसी आने लगी और उसने अपने सीने से तेज कर्कश आवाज सुनी. पहले तो महिला ने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब उसके सीने में दर्द होने लगा तो उसने सीटी-स्कैन करवाया और तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि 5 फीट 6 इंच लंबी इस चीनी महिला का वजन काफी कम होने के कारण उसकी पसलियों को खांसते वक्त मांसपेशियों से सपोर्ट नहीं मिला था और वह टूट गईं.

हुआंग (सरनेम) नाम की यह महिला शंघाई की रहने वाली है, जिसने मीडिया से बताया कि जब वह खांसी तो उसे अपने सीने के अंदर से कुछ चटकने की आवाज सुनाई दी. पहले तो उसने इस पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन, सांस लेने और बात करने के दौरान जब उसे दर्द महसूस होने लगा, तो उसने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. डॉक्टरों ने महिला की जांच की और सीटी स्कैन से बाद पता चला कि हुआंग की चार पसलियां टूटी गईं हैं. डॉक्टर्स ने उसकी चेस्ट को बैंडेज कर महीनेभर आराम करने को कहा है ताकि उसकी पसलियां दोबारा जुड़ सकें.

डॉक्टरों ने बताया कि पसलियों में फ्रैक्चर का मुख्य कारण हुआंग के शरीर का कम वजन था. असल में, हुआंग का वजन 57 किलो है और वह 5 फीट 6 इंच लंबी है. SCMC की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने महिला से कहा कि उनके शरीर का ऊपरी हिस्सा इतना पतला है कि उनकी त्वचा के नीचे मौजूद पसलियों को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. हड्डी को सहारा देने के लिए कोई मांसपेशी नहीं है, इसलिए खांस होने पर पसलियां आसानी से टूट सकती हैं. महिला ने कहा, कि वह ठीक होने के बाद अपनी मांसपेशियों और शरीर के ऊपरी हिस्से के वजन को बढ़ाने के लिए शारीरिक व्यायाम करेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com