विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

बुजुर्ग चीनी महिला ने 'गुडलक' के लिए उछाला था सिक्का, ठहर गया हवाई जहाज

यह विमान गुआंगडोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझू के लिए शंघाई के पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न 12.40 बजे उड़ान भरने वाला था. लेकिन इंजन में सिक्का जाने के चलते विमान के उड़ान भरने में पांच घंटे से अधिक विलंब हुआ.

बुजुर्ग चीनी महिला ने 'गुडलक' के लिए उछाला था सिक्का, ठहर गया हवाई जहाज
महिला के गुडलक के फेर में यात्रियों को हुई मुश्किल.
बीजिंग: शंघाई में एक वृद्ध महिला के खिलाफ हवाई जहाज के इंजन में सिक्का फेंकने को लेकर जांच शुरू की गई है. दरअसल, वृद्धा ने सुरक्षा की कामना करते हुए सिक्का फेंका था, जो हवाई जहाज के इंजन में चला गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संदिग्ध 80 वर्षीय वृद्ध महिला यात्री चाइना साउदर्न एयरलाइंस द्वारा परिचालित सीएम380 विमान से यात्रा कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने विमान में सवार होने के दौरान सुरक्षा की कामना के लिए सिक्के उछाले, जो विमान के इंजन में चला गया.
coin
सिक्कों की वजह से प्लेन पांच घंटे देर हो गई.

यह विमान गुआंगडोंग प्रांत की राजधानी गुआंगझू के लिए शंघाई के पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न 12.40 बजे उड़ान भरने वाला था. लेकिन इंजन में सिक्का जाने के चलते विमान के उड़ान भरने में पांच घंटे से अधिक विलंब हुआ.

विमान में सवार अन्य यात्रियों ने जब वृद्धा को सिक्का उछालते देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब खोजबीन की तो विमान के पास नौ सिक्के पड़े मिले, जिनमें से एक इंजन के अंदर चला गया था.

हवाईअड्डे पर तैनात पुलिस के अनुसार, वृद्ध महिला दिमागी तौर पर पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. एयरलाइंस ने मामले की विस्तार से जांच करने के बाद शाम 6.16 बजे विमान को रवाना किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: