विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

चीन में छात्राओं ने हथिया लिए पुरुष शौचालय

बीजिंग: चीन में महिलाओं के लिए अपर्याप्त संख्या में शौचालय के मामले को उजागर करने के लिए चलाया जा रहा ‘आक्यूपाई मेन्स टॉयलेट’ आंदोलन गति पकड़ रहा है। राजधानी बीजिंग में छात्राओं ने पुरुष शौचालयों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

अमेरिका में चलाए जा रहे ‘आक्यूपाई वाल स्ट्रीट आंदोलन’ की तर्ज पर चलाए जा रहे इस आंदोलन के तहत महिलाएं और खासकर छात्राओं ने यहां पुरुषों के शौचालय का इस्तेमाल किया ताकि अधिकारियों को महिलाओं के लिए शौचालय सुविधाओं में सुधार के लिए राजी किया जा सके।’

सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार शौचालयों के बाहर मौजूद स्वयंसेवकों ने बैनर लगा रखा था जिसपर ‘महिलाओं के लिए और सुविधाएं, लैंगिक समानता और अगर आप उनसे प्रेम करते हैं तो उन्हें कतारों में प्रतीक्षा न करने दें’ जैसे नारे लिखे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, China, छात्रा, पुरुष शौचालय, Toilet