विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

चीनी विमान में घुस आया चूहा, फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर उतारा गया

चीनी विमान में घुस आया चूहा, फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर उतारा गया
सांकेतिक तस्वीर
बीजिंग: एक चीनी यात्री विमान के कैबिन में एक चूहा पाए जाने के बाद शुक्रवार को विमान को वापस हवाई अड्डे पर लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। हांग्जो के पूर्वी शहर से लोउंग एयर फ्लाइट के रवाना होने के तुरंत बाद चूहा नजर आया। यह विमान यूनान प्रांत में किशुआंगगन्ना के दक्षिण-पश्चिम शहर की ओर जा रही था।

एयरलाइन के मुताबिक, चूहा विमान में कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस एयरलाइन के विमान 50 से अधिक घरेलू मार्गों पर उड़ान भरते हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि एयरलाइन ने पुष्टि की है कि यह पालतू चूहा नहीं था और वे इस बात का पता लगा रहे हैं कि चूहा विमान में कैसे घुस गया। उन्होंने बताया कि संभव है कि चूहा खानपान के सामान के साथ अंदर आ गया हो।

विमान के उतरने के बाद उसकी तलाशी ली गई और कीटाणुनाशक का इस्तेमाल किया गया, लेकिन चूहे का पता नहीं चला। चूहे तारों को काट कर विमानों के इलेक्ट्रिकल और अन्य प्रणालियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वे यात्रियों के बीच भय पैदा करने के अलावा सुरक्षा संबंधी खतरे भी पैदा कर सकते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीनी यात्री विमान, कैबिन, हवाई अड्डा, लोउंग एयर फ्लाइट, चूहा, Chinese Airliner, Rat, Rat Found On Board, Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com