विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2021

लड़के ने एक ही मंडप में रचाई दो लड़कियों से शादी, फेरे लेकर बोला - 'उनकी सहमति से की है...'

छत्तीसगढ़ से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में शादी कर ली. वो भी पूरे गांव वालों के सामने.

लड़के ने एक ही मंडप में रचाई दो लड़कियों से शादी, फेरे लेकर बोला - 'उनकी सहमति से की है...'
लड़के ने एक ही मंडप में रचाई दो लड़कियों से शादी
छतीसगढ़:

आपने लोगों को दो शादियां करते हुए तो कई बार सुना होगा, लेकिन एक आदमी एक ही मंडप में दो महिलाओं से शादी करे, ये आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दो लड़कियों से एक ही मंडप में शादी कर ली. वो भी पूरे गांव वालों के सामने. एक ऐसी शादी जो समाज के लिए असामान्य है, वो उन नवविवाहितों की सहमति से हुई थी.

दोनों लड़कियां, जिनका नाम हसीना और सुंदरी है. दोनों ही दूल्हे चंदू मौर्य को पसंद करती थीं. उन्होंने बस्तर के टिकरा लोहंगा गांव में एक ही मंडप में चंदू से शादी की.

चंदू ने कहा, "मैं उन दोनों को पसंद करता था और वे भी मुझे पसंद करती थी. हमने सभी गांव वालों के सामने सहमति से शादी की. हालांकि, मेरी एक पत्नी के परिवार के सदस्य हमारे विवाह समारोह में शामिल नहीं हुए."

इस शादी को लेकर जो जबसे बड़ी और दिलचस्प बात देखने को मिली, वो ये कि शादी पूरे गांववालों के सामने हुई और किसी ने इस शादी को लेकर कोई ऐतराज नहीं जताया.

हसीना 19 साल की है, जबकि सुंदरी 21 साल की है, दोनों दुल्हनों ने 12 वीं कक्षा की परीक्षा दी है. उनकी शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह बस्तर जिले में पहला उदाहरण है जहां इस तरह की शादी सभी ग्रामीणों के सामने हुई और वह भी भव्य समारोह के साथ.

बता दें कि इस तरह का विवाह हिंदू विवाह अधिनियम में एक अपराध है. हालांकि, इसके खिलाफ अबतक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com