नई दिल्ली:
अगर आप हवाई जहाज की यात्रा करते हैं या रोमांच के पलों को जी भरकर जीना आपकी फितरत में है तो ड्रीमलाइनर का ये टेकऑफ देखकर आपके रोमांच की सीमा नहीं रहेगी। लेकिन, अगर आप रोमांचक पलों में आंखें बंद कर लेते हैं या आप अपने दिल की धड़कनों पर काबू नहीं रख पाते हैं तो भी आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए, साथ में वीडियो भी देखें।
वर्टिकल यानी सीधी खड़ी लाइन के बारे में तो आप जानते ही हैं। सोचिए आप किसी जहाज के अंदर बैठे हों और वो रनवे पार करते ही मिसाइल की तरह सीधे आसमान की ओर उड़ने लगे तो आपका क्या हाल होगा। दरअसल ये कोई कहानी नहीं पेरिस में ऐसा ही किया गया है।
यूट्यूब पर बोईंग ड्रीमलाइनर 787-9 का एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें क्रू सदस्यों के आगामी पेरिस एयर शो 2015 से पहले रिहर्सल को दिखाया गया है। कैमरे ने इस विमान को हर ओर से फिल्माया है, जिससे विमान की वर्टिकल उड़ान का कोई पल और कोई भी दृश्य अनदेखा ना रह जाए।
हालांकि यह कोई नियमित उड़ान नहीं थी और विमान के अंदर क्रू सदस्य ही मौजूद थे, लेकिन इस तरह की उड़ान देखकर किसी का भी हलक सूख जाना कोई बड़ी बात नहीं है। वैसे इस वीडियो के जरिए इस शानदार विमान के संतुलन को भी दिखाया गया है।
वर्टिकल यानी सीधी खड़ी लाइन के बारे में तो आप जानते ही हैं। सोचिए आप किसी जहाज के अंदर बैठे हों और वो रनवे पार करते ही मिसाइल की तरह सीधे आसमान की ओर उड़ने लगे तो आपका क्या हाल होगा। दरअसल ये कोई कहानी नहीं पेरिस में ऐसा ही किया गया है।
यूट्यूब पर बोईंग ड्रीमलाइनर 787-9 का एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें क्रू सदस्यों के आगामी पेरिस एयर शो 2015 से पहले रिहर्सल को दिखाया गया है। कैमरे ने इस विमान को हर ओर से फिल्माया है, जिससे विमान की वर्टिकल उड़ान का कोई पल और कोई भी दृश्य अनदेखा ना रह जाए।
हालांकि यह कोई नियमित उड़ान नहीं थी और विमान के अंदर क्रू सदस्य ही मौजूद थे, लेकिन इस तरह की उड़ान देखकर किसी का भी हलक सूख जाना कोई बड़ी बात नहीं है। वैसे इस वीडियो के जरिए इस शानदार विमान के संतुलन को भी दिखाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं