
CCTV cat saves woman: जानवर बोल नहीं सकते, लेकिन महसूस जरूर करते हैं...इस कहावत को सच कर दिखाया चीन की एक बिल्ली ने, जिसने अपनी मालकिन की जान बचा ली. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में दिखता है कि एक महिला अपने लिविंग रूम में सोफे पर बैठकर मोबाइल चला रही थी. उसके साथ तीन पालतू बिल्लियां भी मौजूद थीं, तभी उनमें से एक बिल्ली को खतरे का आभास होता है और वो अलर्ट हो जाती है.
बिल्ली ने बचाई जान (Billiyon ne bachai mahila ki jaan)
थोड़ी ही देर में बाकी बिल्लियां भी बेचैन हो उठती हैं और इधर-उधर भागने लगती हैं. यह नज़ारा देखकर महिला का ध्यान फोन से हटता है और वह चौंककर खड़ी हो जाती है, वो और उसकी बिल्लियां जैसे ही उस जगह से हटती हैं, अचानक टीवी यूनिट के पीछे से एक बड़ी टाइल गिरती है, जो सीधे वहीं गिरती जहां महिला बैठी थी. अगर महिला कुछ सेकंड और वहीं रुक जाती, तो हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन बिल्लियों की सतर्कता ने उसकी जान बचा ली. इस पूरी घटना को सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
बिल्लियों ने बचाई महिला की जान (cat senses danger video)
यह वीडियो Instagram पेज phoenixtv_news पर शेयर किया गया है और नेटिज़न्स इससे बेहद प्रभावित हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, बिल्लियां वाकई खतरे को पहले महसूस कर लेती हैं. एक अन्य ने लिखा, यह सिर्फ पालतू जानवर नहीं, हमारी जिंदगी के गार्जियन होते हैं. यह वीडियो जानवरों की सूझबूझ और इंसानों से जुड़ाव का बेहतरीन उदाहरण है. आज के समय में जहां लोग जानवरों को सिर्फ पालतू समझते हैं, यह घटना दिखाती है कि वे हमारी रक्षा भी कर सकते हैं.
कुछ सेकंड में ही पहले भांप लिया था खतरा (woman pet cat saved)
बिल्लियां अक्सर रहस्यमयी होती हैं, लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि उनका इंट्यूशन हम इंसानों से कहीं तेज होता है. यह वीडियो न केवल दिल छू लेने वाला है, बल्कि एक बड़ा संदेश भी देता है...जानवरों की भाषा को समझिए, वे बिना बोले बहुत कुछ कह जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं