विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2012

दो बार हुई कार की चोरी, जीपीएस के बावजूद पुलिस को कुछ नहीं पता!

नई दिल्ली: वह हर बार सफारी कार खरीदते और चोर उसे साफ कर देता। कार चोरी की वारदात को रोकने के लिए थक-हारकर घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टाल कराए, कार को जंजीर से भी बांधकर रखा ताकि कोई चोर उसे आसानी से चोरी न कर सके। उसके बावजूद भी एक बार फिर चोर सफारी कार चुराने में कामयाब हो गए।

हालांकि, इस बार कार चुराते वक्त न सिर्फ चोरी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुईं बल्कि चोरी करके भाग रहे चोरो का चिल्लाते हुए पीछा भी किया। मगर असफलता मिली। उलटे चोरों का पीछा करते वक्त पीड़ित कारोबारी के सड़क पर गिरने से उनके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई। ये मामला देश की राजधानी दिल्ली के पटेल नगर इलाके का है। हाथों में जख्म औऱ चेहरे पर कार चोरी का गम लिए वेस्ट पटेल नगर निवासी विजय कालरा इस समस्या से जूझ रहे हैं।

कार चोरी की वारदात वैसे तो दिल्ली में आम है मगर इनकी कहानी सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। ठीक आठ महीने पहले भी इन्होंने नई सफेद सफारी कार खरीदी थी औऱ लगभग 20 दिन बाद ही चोरी हो गई। चोरी की वारदात को रोकने के लिए इसबार इन्होंने कोई कसर नही छोड़ी। घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। कार में जीपीएस सिस्टम भी लगवाए। कार को जंजीर से रोज बांधकर रखते थे... उसके बाद भी कार को चोरी होने से नही बचा सके।

चोरी की घटना के बाद पीड़ित कार मालिक ने तुरंत पुलिस को खबर भी की औऱ हर वक्त देर से मौके पर पहुँचनेवाली पलिस भी उस वक्त चोरी से महज चंद मिनट बाद ही पहुँच जाती है। उसके बाद कार मालिक कार में लगे जीपीएस सिस्टम की सहायता से कार लोकेशन भी पुलिस को बताती रहती है मगर पुलिस चोर को पकड़ने में असफल रहती है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे है कि वह हमारी सुरक्षा को लेकर कितनी सक्षम है...?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार की चोरी, जीपीएस, GPS, पुलिस, Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com