लंदन:
आप इस पर यकीन करें या ना करें, लेकिन एक नए शोध में कहा गया है कि कुत्ते सांस तथा मल के नमूनों को सूंघकर उच्च स्तर की सटीकता के साथ यह पता लगा सकते हैं कि क्या व्यक्ति को आंतों का कैंसर है। शोधकर्ताओं के अनुसार, मानव के सबसे बेहतर दोस्त कहे जाने वाले कुत्तों में सूंघने की क्षमता मनुष्य के मुकाबले एक हजार गुना अधिक होती है। इसके नतीजतन वह कुछ प्रकार के कैंसर में पाये जाने वाले विशिष्ट रासायनिक तत्वों की पहचान कर सकता है। गट पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, लेब्रेडॉर नस्ल के कुत्ते नमूनों को सूंघकर 90 फीसदी से अधिक सटीकता के साथ कैंसर का पता लगा सकते हैं। जापानी शोधकर्ताओं ने लेब्रेडॉर नस्ल के एक कुत्ते पर 74 परीक्षण किए। हर परीक्षण में आंत के कैंसर के मरीज का एक नमूना, जबकि स्वस्थ व्यक्ति के चार नमूने शामिल किए। इन नमूनों को पांच अलग-अलग बक्सों में रख दिया गया। आंत के कैंसर के रसायनों को सूंघने के लिए खासतौर पर प्रशिक्षित किए गए इस लेब्रेडॉर ने सबसे पहले कैंसर के मरीज के नमूने को ही सूंघा। यह परीक्षण अलग-अलग बक्सों के साथ बार-बार किया गया। डेली मेल के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कहा कि लेब्रेडॉर श्वास के नमूनों में 95 फीसदी और मल के नमूनों में 98 फीसदी सटीकता के साथ कैंसर का पता लगा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुत्ता, कैंसर