ओटावा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर से मुलाकात के दौरान हार्पर ने उन्हें खजुराहो मंदिर की मूर्ति के 900 साल पुराने एक हिस्से को भेंट किया, जो किसी वजह से कनाडा पहुंच गया था।
वर्ष 1970 के यूनेस्को घोषणापत्र के अनुपालन में, हार्पर ने 'पैरॅट लेडी' के तौर पर चर्चित यह शिल्प मोदी को बुधवार को भेंट किया। हार्पर से बातचीत करने के बाद मोदी ने कनाडा की संसद के पुस्तकालय का दौरा किया, जहां हार्पर ने उन्हें यह शिल्प सौंपा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट में बताया, कनाडा ने भारतीय धरोहर का हिस्सा 'पैरॅट लेडी' लौटा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलुआ पत्थर से बने खजुराहो के इस शिल्प को ग्रहण किया।
यूनेस्को के संरक्षित स्मारकों में शामिल खजुराहो के इस शिल्प में एक नर्तकी को दर्शाया गया है, जिसकी पीठ पर एक तोता बैठा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं