
कनाडा में कितनी ठंड है. इस सवाल का जवाब आप चिड़ियाघर में रहने वाले पेंगुइन से पूछ सकते हैं.
खास बातें
- कनाडा में पड़ी इतनी ठंड कि पेंगुइन को भी छिपना पड़ा.
- न्यू ईयर की रात वहां का तापमान माइनस 30 डिग्री हो चुका था.
- देश में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी यूरेका शहर में, जहां माइनस 40.5 डिग्री रहा.
कनाडा में कितनी ठंड है. इस सवाल का जवाब आप चिड़ियाघर में रहने वाले पेंगुइन से पूछ सकते हैं. हमेशा ठंडी जगह में रहने वाली पेंगुइन को भी गर्म जगह ढूंढनी पड़ रही है. ऐसा कहना है जू क्यूरेटर मालू सेली का. बता दें, न्यू ईयर की रात वहां का तापमान माइनस 30 डिग्री हो चुका था. ऐसे में 5 साल की पेंगुइन अभी छोटी है और उसपर ठंड का असर पड़ेगा. ऐसे में चिड़ियाघर में -25 लिमिट कर दी है जो जीवों के लिए ठीक है.
युद्ध हुआ था 200 साल पहले, सालगिरह पर हुई लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत
पूरे कनाडा में इस बार लोगों ने घर में बैठकर ही न्यू ईयर मनाया. क्योंकि वहां जोरों से बर्फ बारी हो रही है. इतनी ठंड की वजह से कनाडा को अर्लट पर रखा है.
New Year's Day 2018: पहाड़ों के बीच विराट-अनुष्का ने ली सेल्फी, फैन्स से कही कुछ ऐसी बात
देश में सबसे ज्यादा ठंड पड़ी यूरेका शहर में, जहां माइनस 40.5 डिग्री रहा. प्रिंस रुपर्ट में माइनल 7.5 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें
कोविशील्ड के निर्यात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया सवाल, बोलीं- इसे भारतीयों के लिए क्यों रिलीज नहीं किया गया...
कनाडा में कोरोना वैक्सीनेशन में मदद करेगा भारत, जस्टिन ट्रूडो को पीएम मोदी ने दिया आश्वासन
शख्स ने 7 लाख रुपये में खरीदा घर, अंदर से मिला 2 करोड़ रुपये का सामान, 'खजाने' से मिली डायमंड रिंग और... देखें Video