अगर आपका दिल कमज़ोर है, और आप खतरनाक पहाड़ों, चोटियों और खाइयों को देखकर दहल जाते हैं, तो इंग्लैंड के दिलेर कलाबाज़ टोबी सीगर (Toby Segar) द्वारा नॉर्वे स्थित चोटी 'ट्रॉल्'स टन्ग' (Troll's Tongue) के किनारे पर किया गया यह करतब देखने से आपके मन में हमेशा के लिए डर की परिभाषा बदल जाएगी।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर कुछ समय तक ट्रेन्ड करती रही इस तस्वीर में टोबी सीगर रिन्गेडाल्सवेटनेट झील (Lake Ringedalsvatnet) के ऊपर 700 मीटर की ऊंचाई पर छाई 'ट्रॉल्'स टन्ग' या 'ट्रॉलटुन्गा' के किनारे पर खड़ा उल्टी कलाबाज़ी खा रहा है। फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि चट्टान का किनारा हवा में है, और नीचे गिरने की हालत में आपका क्या हो सकता है, यह बताने के लिए किसी नजूमी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, और फिर भी सीगर बिल्कुल किनारे पर ही कलाबाज़ियां खा रहा है।
...और हम सोचते ही रह जाते हैं - "आज कुछ तूफानी करते हैं..."
21-वर्षीय टोबी सीगर दरअसल ब्रिटिश टीवी पर प्रसारित होने वाले स्टंट शो 'निन्जा वॉरियर्स' में भाग ले रहा था, और एकबारगी दिल दहला देने वाले इस स्टंट को दिखाते ही वह सोशल मीडिया पर छा गया। 'डेली मेल' को दिए एक इंटरव्यू में टोबी ने कहा, "यह सुनने में दीवानापन या पागलपन लग सकता है, लेकिन एक बार शुरू हो जाने के बाद कुछ भी गड़बड़ नहीं हो सकता... ऊंचाई से सभी को डर लगता है, सो बस, सही तरीके से इस डर से निपटने का रास्ता खोजना पड़ता है..."
टोबी, हम इस तस्वीर को देखकर अभी तक कुछ हद तक दहशत में हैं, और सिर्फ इतना कहेंगे - जो तुम कर रहे हो, वह बहुत-बहुत हिम्मत का काम है, लेकिन अपना ध्यान रखना, दोस्त...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टोबी सीगर, दिलेर कलाबाज, ट्रॉल्स टन्ग, नॉर्वे का पहाड़, वायरल फोटो, पहाड़ पर कलाबाजी, सोशल मीडिया, Toby Segar, Toby Cigar, Acrobatics On Norway Cliff, Back Flip On Edge Of Cliff