Businessman Harsh Goenka Shares Picture Puzzle: सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें दिमाग का दही कर देती हैं. इन तस्वीरों में छिपे राज पर से पर्दा उठाने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जो लोगों को कंफ्यूज कर रही है, इस तस्वीर को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Businessman Harsh Goenka) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कई घरों के बीच एक बिल्ली छिपी हुई है, जिसे ढूंढने के लिए हर्ष गोयनका ने लोगों को 10 सेकंड का समय दिया है.
यहां देखें पोस्ट
If you are observant, you will find the cat in 10 seconds… pic.twitter.com/fisVmjJWFl
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 22, 2023
अक्सर कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें नजरों को धोखा देने एक्सपर्ट होती हैं, जिन्हें बार-बार देखने के बाद भी उसमें छिपे सवाल का जवाब ढूंढने में अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस तस्वीर में आपको कई घर एक साथ नजर आ रहे होंगे. इन सभी घरों का डिजाइन थोड़ा बहुत अलग है, लेकिन कलर एक ही है. दरअसल, इन तस्वीरों के बीच एक चालाक बिल्ली छिपी बैठी है, जो नजरों के सामने होते हुए भी आंखों को धोखा दे रही है. अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो बिल्ली को चंद सेकंड में ही ढूंढ निकालेंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तस्वीर को आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन (RPG Group took) हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल @hvgoenka से शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अगर आप चौकन्ने हैं तो 10 सेकेंड में बिल्ली को ढूंढ़ लेंगे.' इस तस्वीर को अब तक 642.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है. तस्वीर देख चुके यूजर्स इस चैलेंस को पूरा करते हुए अपना-अपना जवाब दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं