सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स (Swiss International Air Lines) के केबिन क्रू सदस्यों (cabin crew members) को बोइंग 777 विमान (Boeing 777 aircraft) के विंग पर डांस करते और तस्वीरें लेते हुए पकड़ा गया है. जिसके बाद अब उन्हें नाराज मालिकों की जांच का सामना करना पड़ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो फुटेज को एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था, जो हवाई अड्डे के टर्मिनल पर इंतजार कर रहा था.
वीडियो में एक महिला फ्लाइट अटेंडेंट को विमान के विंग पर डांस करते हुए दिखाया गया है, और बाद में उसके साथ एक पुरुष सहकर्मी भी शामिल हो जाता है. इसके बाद, एक दूसरा शख्स, जिसे वरिष्ठ केबिन प्रमुख माना जाता है, बाहर आता है और बॉडीबिल्डिंग पोज़ देने के लिए आगे बढ़ता है.
देखें Video:
Moment air hostesses for #Swiss International Air Lines are caught on camera posing for selfies as they dance on wing of Boeing 777 in #BuenosAires, #Argentina pic.twitter.com/9lCwCrjVRA
— Hans Solo (@thandojo) August 27, 2023
क्लिप में ग्राउंड क्रू के दो सदस्यों को हवाई जहाज के इंजन के सामने तस्वीर खिंचवाते हुए भी दिखाया गया है.
यह वीडियो इस महीने की शुरुआत में रिकॉर्ड किया गया था और इससे स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स के प्रबंधन में नाराजगी फैल गई.
वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि 'यह व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
स्विस प्रवक्ता माइकल पेल्ज़र ने कहा, "वीडियो में जो मज़ेदार लग रहा है वह जीवन के लिए ख़तरा है."
"बोइंग 777 के पंख लगभग पाँच मीटर [16.4 फीट] ऊँचे हैं. उस ऊँचाई से कठोर सतह पर गिरना विनाशकारी हो सकता है."
द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, पेल्ज़र ने दोहराते हुए कहा कि चालक दल को विमान के पंखों पर केवल तभी पैर रखना चाहिए, जब निकासी जैसी गंभीर आपात स्थिति हो.
उपराष्ट्रपति मार्टिन नुचेल सहित एयरलाइन अधिकारियों ने इस प्रकार की मूर्खता पर रोक लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि वह "नाराज़ और निराश हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं