विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2015

मैच के दौरान गेंद से टूटा शीशा तो पिच पर लाकर खड़ी कर दी कार

मैच के दौरान गेंद से टूटा शीशा तो पिच पर लाकर खड़ी कर दी कार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
ब्रिस्बेन: आस्ट्रेलिया में एक यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैच के दौरान छक्के पर स्टेडियम के बाहर गई गेंद से गाड़ी का शीशा टूटने के बाद गुस्साया कैब चालक कार लेकर अपना विरोध दर्ज कराने पिच पर पहुंच गया। यह वाकया क्वींसलैंड का है, जहां वेयरहाउस क्रिकेट संघ बी-1 में मैकग्रेगर और ग्रिफिथ विश्वविद्यालयों के बीच शनिवार को मैच चल रहा था।

मैकग्रेगर टीम के निगेल शेरबार्न ने एक सीधा लिफ्ट किया और गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर वहां खड़ी कैब के विंडस्क्रीन पर गिरी। चालक इस घटना से इतना गुस्से में था कि उसने मैच को आगे नहीं होने देने का फैसला किया और इसके लिए वह अपनी कार लेकर सीधा स्टेडियम के अंदर घुसा और पिच पर लाकर खड़ी दी।

मैकग्रेगर टीम के सचिव ट्राय बर्न्‍स ने इस घटना का जिक्र क्लब के फेसबुक पेज पर किया है। चालक को पिच पर से हटाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी थी। इसके बाद ही मैच शुरू हो सका था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड, क्रिकेट मैच, पिच, कार, Australia, Queensland, Cricket Match, Car On Cricket Pitch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com