विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

मशहूर फुटबॉलर की सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड फुटपाथ पर सोना चाहती हैं पूरी रात

मशहूर फुटबॉलर की सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड फुटपाथ पर सोना चाहती हैं पूरी रात
ब्रिटेन के मशहूर फुटबॉलर क्रिस स्‍मालिंग की सुपरमॉडल वाइफ सैम कुक कुछ अलग करने जा रही हैं. वह दरअसल एक रात सड़क के फुटपाथ पर गुजारनना चाहती हैं. चैरिटी के लिए पैसा इकट्ठा करने के मकसद से वह ऐसा करना चाहती हैं. इस काम में पति क्रिस भी उनका समर्थन हासिल है. इस काम में इस सुपरमॉडल का साथ उनकी तीन सहेलियां भी देना चाहती हैं. वह भी उनके साथ एक रात सड़क पर गुजारने की ख्‍वाहिशमंद हैं.  

ऐसा करने की वजह बताते हुए सैम कुक का कहना है कि वह दरअसल इसके जरिये अनाथ, बेसहारा लोगों की मदद करना चाहती हैं. वह भी उन लोगों की तरह बेहद सर्द रातों में खुली सड़क पर रात बिताने का अहसास करना चाहती हैं ताकि वह दूसरों को उनकी तकलीफों को बता सकें.

उनके मुताबिक वह इस तरह के लोगों की ठंड से होने वाली मौतों के बारे में अक्‍सर सुनती और पढ़ती रही हैं. इसीलिए उनकी मदद के लिए वह क्रिसमस से पहले ऐसा करने की चाहत रखती हैं ताकि इस दौरान लोग इस तरह के अनाथ लोगों के बारे में अपने विचार शेयर करें.

इस दौरान जिस रात वह फुटपाथ पर गुजारेंगी, उसकी तस्‍वीरों को एक फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद करेगा. उसके बाद उससे जो राशि मिलेगी, उसको अनाथ लोगों में बांटा जाएगा. उनको इस चैरिटी वर्क से करीब 2500 पाउंड (तकरीबन सवा दो लाख रुपये) मिलने की उम्‍मीद है.

वह इसलिए भी ऐसा करना चाहती हैं क्‍योंकि उनका मानना है कि आमतौर पर लोग इस तरह के बेसहारा लोगों के बारे में नहीं सोचते. उनके इस कदम से लोगों में ऐसे गरीबों के प्रति सहानुभूति भी बढ़ेगी और उनकी मदद के लिए भी वे प्रेरित होंगे.
 
sam cooke

इन कामों के अलावा सैम को पशुओं से बेहद लगाव है. अपने खाली वक्‍त में अपने पालतू कुत्‍ते को भरपूर समय देती हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पेज में अपने पालतू के साथ इस तरह के ढेरों तस्‍वीरों को देखा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस स्‍मालिंग, सैम कुक, सुपरमॉडल सैम कुक, Chris Smalling, Sam Cooke, Supermodel Sam Cooke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com