विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

ब्रिटिश दंपती को जीता हुआ लॉटरी का अपना टिकट कूड़ेदान से मिला

ब्रिटिश दंपती को जीता हुआ लॉटरी का अपना टिकट कूड़ेदान से मिला
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: नए साल के मौके पर ब्रिटेन के एक दंपती पर खुशियों की बारिश तब हो गई जब उसका खोया हुआ एक लॉटरी टिकट सड़क किनारे कचड़े के डब्बे से निकला जिसमें उन्होंने 66,000 पाउंड (लगभग सवा पचपन लाख रुपये) जीता था.

जोआने ज्वायनसन अब उस पैसे से अपनी मंगेतर से शादी करने की योजना बना रही है.

उन्होंने बताया, ‘‘सबसे पहले मैंने डाइलान को याद दिलाया कि उसने 15 साल पहले शादी की पेशकश की थी और अब हम शादी कर सकते हैं. मैं हमेशा शादी करना चाहती थी लेकिन अब तक इसे करने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं थे.’’

मर्सीसाइड की रहनेवाली जोआने नए साल की पिछली शाम को वहीं की स्थानीय बेटफ्रेड दुकान पर गई हुई थी वहां उसने तीन पाउंड का एक स्पेनिश लॉटरी टिकट वहीं फेंक दिया था लेकिन तीन दिन पहले वास्तव में वह तो विजेता निकली. वह टिकट फिर पाने के बाद वह दंग रह गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश, लॉटरी, जोआने ज्वायनसन, Britain, Lottery, Joane Joinson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com