विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2014

अंतरिक्ष से पहला लाइव प्रसारण करेगा ब्रिटिश टीवी चैनल

अंतरिक्ष से पहला लाइव प्रसारण करेगा ब्रिटिश टीवी चैनल
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन:

ब्रिटेन के टीवी चैनल 'चैनल 4' ने कहा  है कि वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सबसे पहला लाइव प्रसारण करेगा। अन्य 170 देशों में 'लाइव फ्रॉम स्पेस' का प्रसारण नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर होगा।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में रहने वाले दल की दैनिक दिनचर्या की झलक के साथ-साथ कक्षा से पृथ्वी की हाई-डेफिनेशन (एचडी) तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी। इस कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटिश प्रतिभा खोज कार्यक्रम 'एक्स फैक्टर' का चेहरा रहे दरमन ओलीरी करेंगे, जो ह्यूस्टन में नासा मिशन नियंत्रण के जरिये आईएसएस के अंतरिक्ष यात्रियों से सीधी बात करेंगे।

ओलियरी ने कहा, इस परियोजना के लिए पहले से ही शिक्षा दे दी गई है और इसलिए आईएसएस के दोनों शानदार कामों को जानने के लिए दर्शकों से जुड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मैं साधारण तौर पर इंतजार नहीं कर सकता। 2015 में आईएसएस जाने के लिए नियुक्त हुए प्राफेसर स्टीफेन हाकिंग और ब्रिटिश अंतरिक्षयात्री टिम पीक भी कार्यक्रम में नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
अंतरिक्ष से पहला लाइव प्रसारण करेगा ब्रिटिश टीवी चैनल
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com