विज्ञापन

आज तक नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री, बैलून के अंदर हुई सवार, लोगों ने कहा- अब तो हद ही हो गई

आपने आज तक शादी में दुल्हन की ऐसी एंट्री नहीं देखी होगी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख लोगों का माथा सनक रहा है. देखें क्यों?

आज तक नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री, बैलून के अंदर हुई सवार, लोगों ने कहा- अब तो हद ही हो गई
बैलून में दुल्हन ने ली एंट्री, देखने वालों की छूटी हंसी

Bride Entry Video Viral : उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड में एक के बाद एक कई शादियां हो रही हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन वेडिंग के मजेदार से लेकर खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी बारात से बारातियों के फनी डांस तो कभी स्टेज से दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक के साथ-साथ जयमाला के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, शादी में सबसे ज्यादा ध्यान दुल्हन की एंट्री पर जाता है, जो अब समय के साथ खूब बदल चुकी है. कभी अपनी ही शादी में शर्माकर वेडिंग हॉल में एंट्री लेने वाली दुल्हन अब धूम धड़ाके से शादी में एंट्री ले रही हैं. अब शादी से दुल्हन की एंट्री का सबसे अलग और अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नहीं देखी होगी दुल्हन की ऐसी एंट्री (Viral Wedding Video)

इस वायरल वीडियो में दुल्हन एक बैलून में एंट्री ले रही है और उसके आगे जागरण पार्टी करने वाले कलाकार राधा-कृष्ण बनकर नाच रहे हैं. आप देखेंगे कि दुल्हन की एंट्री पर सॉन्ग 'पालकी में होकर सवार चली रे' बज रहा है और दुल्हन बैलून के अंदर लाल जोड़े में चली आ रही है. दुल्हन के दुपट्टे पर लिखा है, 'गोविंद की दुल्हन'. अब जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, तो इस पर लोग अपने-अपने अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा है, आजकल की शादियां सर्कस बनती जा रही हैं.

यहां देखें वीडियो

दुल्हन की एंट्री पर लोग क्यों हुए गर्म (Bride Entry Video)

दुल्हन की एंट्री वाले इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'भगवान का अपमान हो रहा है, कुछ तो शर्म करो'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह वाहियात आइडिया किसका है? तीसरे यूजर ने लिखा है, 'आजकल लोगों ने शादी को ड्रामा और मजाक बनाकर रख दिया है'. चौथा यूजर लिखता है, 'इन लोगों ने भगवान का मजाक बना दिया है'. पांचवां यूजर लिखता है, 'शादियों में दुल्हन की एंट्री का यह नया ट्रेंड आया है'. अब लोग दुल्हन की एंट्री वाले इस वीडियो पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: