Bride Groom Viral Dance Video: डांस के तड़के के बिना शादी का हर फंक्शन अधूरा सा लगता है. इंडियन शादी में तैयारियों से लेकर खाने-पीने तक और दुल्हन के लहंगे से लेकर मेहमानों के सेवा-सत्कार तक सभी पर पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं. इस दौरान हर एक लम्हें को परिवार और मेहमान दिल खोलकर इंज्वॉय करते हैं. शादी में दुल्हा-दुल्हन की एंट्री हो या फिर बारात में नागिन डांस, सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में बारातियों ने नहीं, बल्कि दुल्हन के जबरदस्त डांस ने लोगों को हैरान कर दिया. सोशल पर दुल्हन के इस वीडियो को देखकर कुछ सेकेंड्स के लिए आप भी पलके झपकाना भूल जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
दूल्हा बेचारा फंस गया 👇😂 pic.twitter.com/0WwCJB6jXL
— Anamika Thakur (@anamika943) October 19, 2022
वीडियो में दुल्हन का अतरंगी डांस देखकर घराती-बाराती भी दंग रह गए. वीडियो में दुल्हन स्टेज पर दिल खोलकर ठुमके लगाती नजर आ रही है. इस दौरान दूल्हे के एक्सप्रेशन को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में दुल्हन रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. डांस करते-करते कभी वो दुल्हे की बाहों में झूल जाती है, तो कभी जमीन पर बैठ जाती है. वीडियो में आगे दुल्हन कुर्सी मंगवाकर, उस पर दूल्हे को बैठाती है और फिर खुद कुर्सी पर चढ़कर ठुमके लगाने लगती है. इस दौरान दुल्हन ऐसे-ऐसे स्टेप करती है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते. वीडियो में एक-एक कर अन्य लोग स्टेज पर आते हैं और पैसे लुटाते नजर आते हैं.
वीडियो में दूल्हे को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों वो शरमा रहा है और डांस नहीं करना चाहता है, लेकिन इस बीच दुल्हन है कि रूकने का नाम ही नहीं लेती. वीडियो में दूल्हे की कंडीशन को देखकर यूजर्स उन्हें बेचारा कह रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @anamika943 नाम की यूजर ने 19 अक्टूबर को साझा किया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'दूल्हा बेचारा फंस गया.' इस वीडियो को अब तक 222.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स करते हुए चटकारे ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं