विज्ञापन

शादी के दौरान स्टेज पर शख्स ने किया ऐसा डांस, दूल्हा दुल्हन की भी छूट गई हंसी, यूजर्स ने कहा- अब नहीं करूंगा शादी

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स का डांस देखकर आपकी भी हंसी रोके नहीं रुकेगी.

शादी के दौरान स्टेज पर शख्स ने किया ऐसा डांस, दूल्हा दुल्हन की भी छूट गई हंसी, यूजर्स ने कहा- अब नहीं करूंगा शादी
शादी में फूलों का गुलदस्ता लेकर दुल्हन के पास पहुंचा शख्स, करने लगा ऐसी हरकत, देख हक्के बक्के रह गए लोग

Funny wedding dance viral video: शादी किसी करीबी की हो तो अपने खुशी से झूम ही उठते हैं. दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों सहित उनके दोस्त भी इस खुशी का हिस्सा बनते हैं और डांस करते नजर आते हैं. इन दिनों तो ये ट्रेंड भी चल पड़ा है कि दूल्हा दुल्हन डांस के साथ ही एंट्री लेंगे या फिर से अलग से उनका डांस होगा, सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं खास रिश्तेदार और दोस्तों के लिए भी डांस के स्लॉट रखे जाते हैं. ये बात अलग है कि हर रिश्तेदार डांस नहीं कर पाता और हर दोस्त भी डांस में एक्सपर्ट नहीं होता, पर कभी-कभी उनके इमोशन्स को ध्यान में रखते हुए उन्हें परफॉर्म करने का मौका देना मजबूरी हो जाता है और फिर कैसा डांस परफॉर्मेंस सामने आता है. ये आप खुद ही देख लीजिए.

बुके के साथ की शुरुआत

कोई मंच पर डांस करने आता है तो लोग पूरे उत्साह से उसकी तरफ देखते हैं. इस उम्मीद के साथ कि वो अपने डांस से झूमने पर मजबूर कर देगा, पर एक शख्स ने ऐसा डांस किया कि न हंसा जा सकता है और न ही उसे देखकर झूमा जा सकता है. ये डांस वीडियो वायरल किया है सीतापुरिया वाइब्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में मंच पर दूल्हा दुल्हन खड़े देखे जा सकते हैं. मंच के नीचे एक युवक दिखाई दे रहा है. काली शर्ट वाला ये युवक हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर खड़ा है. उसके अंदाज से ऐसा लगता है कि वो मंच पर पहुंचते ही जबरदस्त डांस करेगा. वो मंच पर फुल कॉन्फिडेंस से बुके लेकर चढ़ता है, लेकिन दुल्हन उससे बुके नहीं लेती.

यहां देखें वीडियो

एक्सप्रेशनलेस डांस...

सबसे पहले शख्स बुके लेकर स्टेज पर पहुंचता और दुल्हन को देता है, लेकिन दुल्हन उस फूलों के गुलदस्ते को नहीं लेती, जिसके बाद शख्स बुके को दूर फेंक देता है, फिर वो डांस करना शुरू कर देता है, लेकिन उसका चेहरा एकदम सपाट दिखता है और स्टेप्स में भी कोई लचक नहीं दिखती. उसका डांस देखकर दूल्हा-दुल्हन भी हंसते दिखते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने भी कैप्शन लिखा है, 'मेरी शादी में ऐसा डांस हुआ तो मैं शादी नहीं करूंगा.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2 लाख 60 हजार हिट्स मिल चुके हैं.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: