ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरिया (Rio de Janeiro) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. वहां के एक अस्पताल में 13 फरवरी को एक बच्ची ने जन्म लिया और वो सुपरस्टार बन गई. क्योंकि जन्म लेने के बाद बच्ची गुस्से में डॉक्टर की तरफ देखने लगी. बच्ची के एक्सप्रेशन खूब वायरल हो रहा है. जन्म के बाद जब डॉक्टर्स ने गर्भनाल काटने से पहले बच्चे को रुलाने की कोशिश की तो उसने गुस्से से डॉक्टर्स की तरफ देखा. देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. उस लम्हें को कैमरे में कैद कर लिया गया.
दरहसल बच्ची जन्म के बाद रोई नहीं थी. डॉक्टर्स उसे रुलाने की कोशिश की ताकि वो सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची स्वस्थ है और उसके अंग ठीक से काम कर रहे हैं. जैसे ही डॉक्टर्स ने रुलाने की कोशिश की तो वो गुस्से से देखने लगी. बच्ची का जन्म निर्धारित समय से 7 दिन पहले सिजेरियन डिलिवरी से हुआ. सोशल मीडिया में कोई कह रहा है कि वह सिजेरियन डिलिवरी को लेकर गुस्से में है.
डेली मेल की खबर के मुताबिक, बच्ची की मां डायने डि जीसस बारबोसा ने बच्चे की यादगार तस्वीरें कैद करने के लिए एक फोटोग्राफर को हायर किया था. इन तस्वीरों को फोटोग्राफर ने फेसबुक पर शयेर किया है.
Coronavirus के डर से फ्लाइट में खुद को प्लास्टिक में लपेटे हुए नजर आए यात्री, देखें Viral Video
फोटोग्राफर ने बताया कि रिएक्शन देने के बाद जब डॉक्टर ने गर्भनाल काटी तो वो रोने लगी थी. बच्ची का नाम इसाबेल परेरा डी जिसस रखा गया है. उसका जन्म 20 फरवरी को होना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं