
Brave mother buffalo saves calf: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां भैंस अपने बछड़े को बचाने के लिए शेरों से भिड़ती नजर आ रही है. यह दिल दहला देने वाला लेकिन भावुक कर देने वाला वीडियो इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक बछड़े को शेरों का झुंड घेर लेता है, तभी अचानक मां भैंस वहां पहुंचती है और बिना किसी डर के शेरों पर हमला कर देती है. पहले तो शेर उसे डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन मां भैंस पीछे नहीं हटती और पूरी ताकत से शेरों को खदेड़ देती है.
बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी (Buffalo vs Lions viral video)
इस बहादुरी भरे दृश्य को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मां की ममता और साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में मां भैंस की लड़ाई देखना एक फिल्मी सीन जैसा लगता है, लेकिन यह पूरी तरह असली है और जंगली जीवन के संघर्ष की एक सच्ची झलक पेश करता है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे 'मां की शक्ति' और 'ममता की जीत' कहा. कुछ ने लिखा कि जानवरों में भी अपने बच्चों के लिए उतना ही प्रेम और सुरक्षा का भाव होता है, जितना इंसानों में.
यहां देखें वीडियो
बब्बर शेरों से भिड़ गई भैंस (Lion attack buffalo video)
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को dennis_koshal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि, यह दुर्लभ लम्हा केन्या के रोंगाई में कैद किया गया है. इस वीडियो को अब तक 42 लाख 26 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने कमेंट किया, मां चाहे इंसान की हो या जानवर की, उसके प्यार और जज्बे का कोई मुकाबला नहीं. वायरल हो रहे इस वीडियो से यह संदेश साफ मिलता है कि मां अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, चाहे सामने कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों न हो.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं