विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2019

‘ब्रेन-डेड’ शख्स ने चार लोगों को दी नई जिंदगी, फैक्ट्री में काम करते हुए हुआ था हादसे का शिकार

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला निवासी अजय खैनुर के हृदय को शीघ्रता से चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार को एक ‘ग्रीन कॉरीडोर’ बनाया था.

‘ब्रेन-डेड’ शख्स ने चार लोगों को दी नई जिंदगी, फैक्ट्री में काम करते हुए हुआ था हादसे का शिकार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद ‘ब्रेन-डेड' घोषित किये गए 33 वर्षीय एक व्यक्ति ने चार लोगों को नयी जिंदगी दी है. दरअसल, उनका परिवार उनके हृदय सहित महत्वपूर्ण अंगों को दान करने के लिए सहमत हो गया. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिला निवासी अजय खैनुर के हृदय को शीघ्रता से चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार को एक ‘ग्रीन कॉरीडोर' बनाया था. 

पुलिस ने बताया कि उनके हृदय को नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल से 38 किमी दूर मुंबई हवाई अड्डा 40 मिनट में ले जाया गया. कोल्हापुर शहर के रहने वाले अजय को शुक्रवार को ‘ब्रेन-डेड' घोषित कर दिया गया था. वह जिस फैक्टरी में काम करते थे, वहां दुर्घटना के शिकार हो गए थे. उन्हें नाजुक हालत में अपोलो अस्पताल लाया गया था. अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. 

85 साल की महिला को बुरी तरह पीटती थी नर्स, सीसीटीवी से हुआ खुलासा, परिजन बोले- हम उसे...

अजय के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल की एक बेटी है. वे उनके अंगों को दान करने के लिए सहमत हो गए. उनका लीवर और एक गुर्दा (किडनी) अपोलो अस्पताल में अन्य रोगियों में प्रतिरोपित किया गया जबकि दूसरा गुर्दा वाशी स्थित फोर्टिस अस्पताल के एक रोगी में प्रतिरोपित किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि चूंकि हृदय प्रतिरोपण के लिए अनिवार्य मिलान रखने वाला ग्राही चेन्नई में उपलब्ध था, इसलिए यह शनिवार को विमान से वहां ले जाया गया.

(इनपुट- भाषा)

ब्रेन कैंसर को फैलने नहीं देगी ये दवा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com