विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

बाइक के इंजन और कबाड़ में पड़े सामान से बना दी चार पहिया गाड़ी, लड़के का जुगाड़ देख फैन हो जाएंगे आप

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ वाली गाड़ी को कार के डिजाइन में बनाया गया है. इसमें बाइक का इंजन फिट किया है. वहीं, स्टीयरिंग को बढ़िया डिजाइन दिया है.

बाइक के इंजन और कबाड़ में पड़े सामान से बना दी चार पहिया गाड़ी, लड़के का जुगाड़ देख फैन हो जाएंगे आप
बाइक के इंजन और कबाड़ में पड़े सामान से बना दी चार पहिया गाड़ी

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जो हर किसी को पसंद आ रहा है और लोगों के लिए बड़े काम का भी है. आपने शायद ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जहां लोगों को अद्भुत मशीनें बनाने के लिए बुनियादी चीजों का उपयोग करते देखा जा सकता है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुगाड़ वाली गाड़ी को कार के डिजाइन में बनाया गया है. इसमें बाइक का इंजन फिट किया है. वहीं, स्टीयरिंग को बढ़िया डिजाइन दिया है. इसके अलावा लकड़ी, पुरानी टीन फिट करके गाड़ी की बॉडी बनाई गई है. और पुराने टायरों का इस्तेमाल किया गया है. इस धांसू गाड़ी को देखकर आपको भी मजा आ जाएगा.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर (@being_happyyy) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा है- देसी जुगाड़ या देसी इनोवेशन? 29 सेकंड की इस क्लिप में दो लड़के और दो बच्चे जुगाड़ से बनाई गई इस गाड़ी पर बैठकर सफर का मज़ा ले रहे हैं. गाड़ी को इस तरह से मॉडिफाई किया है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा और आपको ये गाड़ी पसंद भी आएगी.

यूजर्स को ये जुगाड़ गाड़ी काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, ऐसी गाड़ी से एक्सीडेंट का डर बना रहा रहता है. बावजूद इसके भारतीयों का ये देसी जुगाड़ देख सोशल मीडिया की जनता तारीफ कर रही है. इसकी वजह ये है कि कम लागत से इस तरह का आविष्कार कर दिखाना सबके बस की बात नहीं. इस गाड़ी के बारे में आप क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com