विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए शख्स ने लिखा 'समापन पत्र', लेटर का PDF भेजकर बोला- साइन जरूर कर देना...

क्या आपने कभी किसी को "लेटर ऑफ क्लोजर" (letter of closure) के जरिए ब्रेकअप करते देखा है? जी हां, ऐसा ही हुआ और उसी का एक पोस्ट अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए शख्स ने लिखा 'समापन पत्र', लेटर का PDF भेजकर बोला- साइन जरूर कर देना...
गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए शख्स ने लिखा 'समापन पत्र'

किसी के साथ रिश्ता जोड़कर उसे तोड़ना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. ब्रेक-अप किसी का भी हो, मुश्किल हर किसी के लिए होता है. किसी रिश्ते से अलग होकर आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. ब्रेक-अप (Break-ups) टेक्स्ट, फोन कॉल, या सिर्फ आमने-सामने की मुलाकात से हो सकता है. लेकिन, क्या आपने कभी किसी को "लेटर ऑफ क्लोजर" (letter of closure) के जरिए ब्रेकअप करते देखा है? जी हां, ऐसा ही हुआ और उसी का एक पोस्ट अब ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर वेलिन के नाम से जाने वाले एक यूजर ने व्हाट्सएप चैट और समापन पत्र का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. दरअसल, वेलिन ने यह पत्र अपनी पूर्व प्रेमिका के लिए लिखा था.

लेटर के एक हिस्से में लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि यह पत्र आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा. मैं उस मुद्दे को हल करने के लिए कुछ समय लेना चाहता हूं जो मुझे परेशान कर रहा है. मुझे हाल ही में कुछ ऐसा पता चला है जिसने मुझे हमारे रिश्ते पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है. मुझे आपको यह सूचित करते हुए खेद है कि मैं हमारे रिश्ते को जारी रखने में असमर्थ हूं." 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दोस्तों उसने हां कहा, और यह अब आधिकारिक है." पोस्ट ने जाहिर तौर पर ऑनलाइन बहुत से लोगों का ध्यान खींचा. ट्विटर यूजर ने वास्तव में कमेंट सेक्शन में दस्तावेज़ के लिए कहा.

एक यूजर ने लिखा, "मुझे यह पीडीएफ भेजें." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "ब्रेकअप करने का ये क्या तरीका है, वाह."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: